बोले-वे पहले पीएम मोदी का मुंडन कराएं,तब मानूंगा हिमंत हिंदू हैं…
रायपुर,20 सितंबर 2023 (ए)। असम के सीएम और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से राहुल गांधी के हिंदू होने पर सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपनी माता के निधन पर सिर नहीं मुड़ाया, हिमंत बिस्वा सरमा पीएम मोदी का मुंडन कराएं, तब मानूंगा हिमंत बिस्वा सरमा हिंदू हैं।सीएम बघेल ने सीजीपीएससी मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी पर कहा कि, भाजपा नेता ननकीराम कंवर ही कोर्ट गए हैं, कोर्ट का जो आदेश है उसका हम पालन कर रहे हैं। 2003 में पीएससी भर्ती इन्हीं के शासनकाल में हुआ था। 2016 में फैसला आया था कि, मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी हुई है। उसके बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी, अब तक मामले में फैसला अपेक्षित है। न्यायालय जांच का आदेश देती है तो जांच कर लेंगे।सीएम भूपेश ने कांग्रेस की 21 सितंबर को ओजित महिला सम्मेलन को लेकर कहा कि, आरएसएस और भाजपा वैसे भी महिला विरोधी हैं। हम महिला सम्मेलन कर रहे हैं, प्रियंका गांधी कल आ रही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur