बैकुंठपुर,19 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। महाबली बजरंग बली गीत हुआ लॉन्च..आयुष नामदेव का हुआ पहला गाना रिलीज, सुंदरानी प्रोडक्शन हाउस रायपुर के भक्ति माला यूट्यूब चैनल से हुआ गाना रिलीज, जिला पंचायत ऑडिटोरियम में कोसम महोत्सव में हुआ गाने का पोस्टर लांच, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में हुआ लांचिग। हनुमान जी और रामायण की चौपाई पर आधारित है आयुष नामदेव का यह पहला भक्ति गीत। छाीसगढ़ के आयुष नामदेव पहले भी प्रदेश और देश के बड़े मंचो पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का गौरव बढ़ा रहे है लगातार हिंदी छाीसगढ़ी गजल सूफी भक्ति गीतों का प्रदर्शन करते आ रहे है, उसी तारतम्य में आयुष नामदेव का पहला गीत जो कि हनुमान जी पर आधारित है उसका आज सुंदरानी प्रोडक्शन हाऊस के यूट्यूब चैनल में भजन लॉन्च हुआ, इस गीत को लिखा है बैकुंठपुर के धनेंद्र मिश्रा ने इसके निर्माता हैं लखि सुंदरानी और इसके डायरेक्टर है मनराज मोहंती और इसे अपनी मधुर आवाज में गाया है गायक आयुष नामदेव ने, आयुष नामदेव ने बताया है कि अब लगातार उनके हिन्दू छाीसगढ़ी भजन गीत जनता के सामने आते रहेंगे और आप सभी उन्हें अपना अपार प्यार और स्नेह दे, दो दिवसीय कोसम कोरिया साहित्य महोत्सव में दुतीय दिवस के आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित साहित्यकार कई जनप्रतिनिधि के बीच आयुष नामदेव का भक्ति गीत लॉन्च हुआ पोस्ट लॉन्चिंग के बाद आयुष नामदेव के कार्य की उनके गीतों की सदन ने सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur