कोरबा,18 सितम्बर 2023, (घटती-घटना)। जिले में 17 सितम्बर को निर्माण के देवता देव शिल्प भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर्व पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी शांति हीरो जैलगाँव चौक जमनीपाली में भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति की स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना की गई हैं। इस अवसर राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की और भण्डारा प्रसाद में शामिल होकर प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर व्यापारीबंधु एवं श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसार पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, बी एन सिंह , राजेन्द्र तिवारी, विकास अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सर्वजीत सिंह , राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुजनों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur