Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों से 2,28,00,000 रूपए कैश की वसूली की तैयारी में 102

Share


इनकम टैक्स में क्या दर्शाएगी कंपनी ?


रायपुर,16 सितम्बर 2023 (ए)।
102 एंबुलेंस सर्विस का ठेका स्वास्थ्य विभाग से लेने वाली कंपनी कैंप छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों से कम से कम 2,28,00,000 रूपए कैश की वसूली का फंडा तैयार कर लिया है. कंपनी बकायदा इंडोर स्टेडियम में 30-30 हजार रूपए कैश लेकर छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को ऑफर लेटर दे रही है।
अब आपको बताते है कि ये कंपनी कैसे 2,28,00,000 रूपए कैश वसूली की तैयारी में है. दरअसल कंपनी को 380 गाडç¸यां चलाने का टेंडर मिला है. जिसके लिए न्यूनतम 760 लोगों की भर्ती कंपनी को करनी है. वीडियो में कैंप के कर्मचारी स्पष्ट कह रहे है कि वे 30-30 हजार रूपए हर एक ड्राइवर को ऑफर लेटर देने के एवज में बिना रसीद पैसे ले रहे है. यानी स्पष्ट है कि कंपनी ने न्यूनतम 2,28,00,000 रूपए कैश वसूली की तैयारी कर ली है. अब सवाल ये है कि कंपनी इस राशि को बतौर ब्लैक मनी इस्तेमाल करेगी या इसे वाईट करने का कोई और फंडा अपनाएगी.
ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए जांच का विषय है कि कंपनी इस राशि को अपने बुक्स में कैसे दर्शाएगी. क्योंकि ये राशि ऑफर लेटर देने के एवज में कैश ले रही है और पैसे देने वाले ड्राइवरों को कोई भी रसीद नहीं दी जा रही है.इस संबंध में कैंप के डायरेक्टर अमित गर्ग का पक्ष लेने उनके मोबाइल नंबर (अंत में 24464) में फोन किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply