अंबिकापुर,@घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्य दबे

Share

अंबिकापुर,14 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर के आकाशवाणी कॉलोनी की दीवार से लगाकर उर्सूलाइन स्कूल के सामने एक परिवार द्वारा मकान बनाया गया है। बुधवार की देर रात अचानक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में नींद में रहे परिवार के 5 सदस्य मलबे में दब गए। शोर सुनकर कॉलोनीवासियों ने उन्हें बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची दमकल व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
शहर में बुधवार की दोपहर से लेकर रात तक रुक-रुककर झमाझम बारिश हुई। इधर उर्सूलाइन स्कूल के सामने आकाशवाणी कॉलोनी की दीवार से लगे एक मकान की दीवार रात करीब 1.15 बजे भरभराकर गिर गई। इस दौरान परिवार के 5 सदस्य गहरी नींद में थे। दीवार गिरने से वे मलबे में दब गए, इससे वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आकाशवाणी कॉलोनी के लोग पहुंचे और सभी को मलबे से बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलते ही दमकल व डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल पार्वती 70 वर्ष, पुत्र शंभूनाथ 51 वर्ष, बहू पूनम गोस्वामी 48 वर्ष, पोता अनिकेत 17 वर्ष व पोती आकांक्षा 15 वर्ष को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply