
रायपुर12 सितम्बर 2023(ए)। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के सात अधिकारीयों का तबादला आदेश जारी हुआ है। राज्य शासन द्वारा आज मंगलवार 12 सितंबर को देर शाम आदेश जारी किया गया है। बता दें मुख्या निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रवास के दौरान मेराथन बैठक लेकर कलेक्टर, एसपी समेत आला प्रशासनिक अधिकारीयों की क्लास ली थी। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनज़र लंबे समय से एक ही पुलिस जिला में जमे अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला होना है। लेकिन नियमतयः तबादला निति को मुंह चिढ़ाते ऐसे कई पुलिस अधिकारी और अन्य सरकारी महकमों में अब भी कई पदस्थ हैं।आज जारी 7 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारीयों में एएसपी अभिषेक महेश्वरी समेत अन्य को भी ट्रांसफर कर दिया गया है। एएसपी क्राइम अभिषेक को बिलासपुर पदस्थ किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में देखिये और अन्य को कहां भेजा गया है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur