कोरबा@कटघोरा वन मंडल में हाथियों ने उत्पात करते हुए दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट

Share


-संवाददाता-
कोरबा,10 सितम्बर 2023 (घटती घटना)
कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत चोटिया के डंप एरिया में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाते हुए चार ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया । जिसमे दो महिलाओं की मौत हो गई वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले में बताते चले की कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत चोटिया के संपीप डंप एरिया में ग्राम कोरबी के रहने वाले एक ही परिवार के नारसिंह उनकी पत्नी राजकुमारी तथा बहन पुन्नी बाई व भांजा दीपक सिंह के साथ करील लेने गए हुए थे। इसी बीच हांथियों का दल वहाँ आ पहुंचा जिसमे एक हांथी ने राजकुमारी व पुन्नी बाई पर हमला करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया तथा नारसिंह व भांजा दीपक को घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हांथीयों को जंगल की ओर खदेड़ा तथा घायलों को डायल 112 की मदद से पोंडी उपरोडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल नार सिंह का उपचार जारी है तो वही दीपक सिंह को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ कुमार निशांत व रेंजर पोंडी उपरोडा सामुदातिक अस्पताल पहुंचे जहां डीएफओ ने घायलों का हाल जाना तथा मृतकों को तात्कालिक सहायता राशि उपलध कराई। बतादें की कटघोरा वनमण्डल के केंदई, पसान, कोरबी क्षेत्र में लगभग 45 से अधिक हांथीयों का दल अलग अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। हाथियों द्वारा ग्रामीणों की फसलों के साथ उनके मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। इस पर वन विभाग लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर ग्रामीणों को आगाह कर रहा है , लेकिन ग्रामीणों के हठधर्मिता के कारण वे अपनी जान को जोखिम में डाल कर जंगल की ओर पुटु, व करील लेने पहुंचते है और अचानक हाथियों से सामना होने पर दुर्घटना का शिकार हो रहे है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@डम्फर के टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्राला ने कई कारों को किया क्षतिग्रस्त

Share अंबिकापुर,29 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर में मंगलवार की सुबह 5 बजे शिव मंदिर के …

Leave a Reply