दुर्ग-रायपुर,@अवैध वेंडरों ने की कामर्शियल इंस्पेक्टर की पिटाई

Share


दुर्ग-रायपुर,10 सितम्बर 2023 (ए)।
रेलवे स्टेशनों में वेंडरों की दंबगई कोई नई बात नहीं है। अब तो स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि अवैध वेंडर खुलेआम गुण्डागर्दी करते हुए रेलवे अमले को ही पिटने लगे हैं। कुछ इसी तरह की घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन में घटित होने की सूचना है, जहां कार्रवाई करने पहुंचे सीआई की पिटाई हो गई।
बताया जाता है कि दुर्ग रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों की गुण्डागर्दी की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे कमर्शियल इंस्पेक्टर के साथ बहस करते हुए यहां काम कर रहे अवैध वेंडरों ने मारपीट शुरू कर दी। बताया जाता है कि खुलेआम रेलवे अधिकारी की पिटाई करने वाले वेंडर यहीं नहीं रूके और लगातार हंगामा करते रहे। रेलवे स्टेशन में हंगामा होने के बाद भी यहां न तो जीआरपी आई और न ही आरपीएफ के जवान पहुंचे। बताया जाता है कि मारपीट से आहत सीआई ने मामले की शिकायत रेलवे के उच्चाधिकारियों से की है। इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और करीब 7 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply