Breaking News

रायपुर,@कांग्रेस विधायक उपाध्याय के खिलाफ‘आप’ का अनोखा प्रदर्शन

Share


वादाखिलाफी का लगाया आरोप
रायपुर,09 सितंबर २०२३(ए)। रायपुर पश्चिम विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय की कथित वादाखिलाफी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अनुपम गार्डन तोप स्थल पर खाट पर लेटकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश दर्ज कराया। इस दौरान आरोप लगाया गया कि विकास उपाध्याय द्वारा एक माह के लिखित आश्वासन के बावजूद पट्टा वितरण नहीं कराया गया, जिससे नाराज स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरज उपाध्याय ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा स्थानीय समस्याओं के निवारण के लिए एक माह पूर्व रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय का आवास घेराव किया गया था। इस दौरान उन्होंने एक माह में भूमिहीन मतदाताओं को पट्टा वितरण करने का लिखित आश्वासन दिया था। वहीं, एक महीना बीत जाने के बाद आज तक जरूरतमंदों को पट्टा वितरण नहीं किया गया। इस वादाखिलाफी पर स्थानीय लोगों को साथ लेकर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने अनुपम गार्डन तोप स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply