टारगेट किलिंग का लगाया आरोप
रायपुर,08 सितम्बर 2023(ए)। चुनावी दौर अब नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी भूपेश सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है इस यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता करके डीजीपी और गृह सचिव से मिलकर सुरक्षा की मांग की। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के शासन काल में टारगेट किलिंग होने का आरोप लगाया हैं।
एकात्म परिसर में मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि , भारतीय जनता पार्टी अब भूपेश सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। भाजपा दो पारियो में परिर्वतन यात्रा निकालेगी जिसमे 12 सितंबर से दंतेवाड़ा तो दूसरा परिवर्तन यात्रा 16 सितंबर से जशपुर से निकाली जाएगी। भूपेश सरकार में गुण्डा राज चल रहा है। भूपेश सरकार सत्ता में आने के लिए किसी भी स्तर पर गिर सकती है। इसलिए सुरक्षा की मांग कर रहे है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है इसलिए गृह सचिव और डीजीपी से सुरक्षा की मांग कर रहे है। साथ ही भाजपा जल्द ही गृह सचिव डीजीपी से इस यात्रा में कड़ी सुरक्षा को लेकर मुलाकात करेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur