बैकुण्ठपुर,07 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। गत दिवस राज्य सरकार द्वारा गठित प्रदेश भर के प्रत्येक पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं का भूपेश सरकार ने अपने नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में रायपुर में सम्मेलन आयोजित कराया। जिसके बाद वापसी के दौरान युवा क्लब के कुछ युवकों का शोसल मिडिया में विडियो वायरल हुआ है जिसमें राजीव युवा मितान क्लब वाली जर्सी पहने कांग्रेसी युवा नेता एक गाना (पीले-पीले ओ मोरे राजा, पीले-पीले ओ मोरे जानी) के धुन में शीर में शराब की बोतल लेकर डांस कर रहे हैं और नशे में लबालब दिख रहे हैं।
शोसल मिडिया में वायरल विडियो पर युवा नेता व भाजयुमो कोरिया के जिलामंत्री रमेश तिवारी ने बयान जारी कर चुटकी लेते हुए भूपेश सरकार पर तंज कसा है युवा नेता तिवारी ने कहा कि विडियो में स्पष्ट है कि यह युवा मितान क्लब के युवा कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं और राज्य सरकार के द्वारा युवा क्लब के नाम पर जो राशि दी जा रही है उससे अच्छा भरण पोषण हो रहा है.यही कांग्रेसीयो का असली चेहरा है. कांग्रेसियों के द्वारा लगातार नारा लगाया जाता है कका अभी जि़ंदा है इस विडियो से आज निश्चित रूप से पुरा प्रदेश शर्मिंदा हैं. देखने वाली बात होगी कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के इस हरकत से कका अभी कितना शर्मिंदा हैं?
रमेश ने कहा चला चली के इस बेरा में भूपेश सरकार शराब पीकर डांस करने वाले अपने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जल्द से एक बड़ा अवार्ड दें क्योंकि शराब मामले में भूपेश सरकार के आबकारी मंत्री लगातार बयान देते रहते हैं कि शराब दवाई है ऐसे में मुख्यमंत्री से किसी प्रकार की कार्रवाई की उम्मीद प्रदेश की जनता तो नहीं कर रही है। वैसे भी हाथ में गंगा जल पकड़ कर शराबबंदी का झूठा वादा करके साा प्राप्त करने वाली भूपेश सरकार पुरे पांच साल तक जनता को बरगलाती रही व शराब बंदी को अपनी कमाई का जरिया बनाकर लगभग दो हजार करोड़ का घोटाला कर गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur