पालक संघ ने ईओडब्ल्यू से जांच कराने की उठाई मांग
रायपुर,06 सितंबर 2023 (ए)। शिक्षकों की पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले को लेकर शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कठोर कदम उठाने की बात कही है। रविंद्र चौबे ने बताया कि इस पर उन्होंने स्नढ्ढक्र दर्ज कराने आदेशित कर दिया है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह एफ आईआर हर उस संभाग, जिला और विकासखंड मुख्यालय के थानों में होगी जहां पोस्टिंग में गड़बड़ी की गई है और इसकी पुष्टि कलेक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में की है। इन मामलों की रिपोर्ट फर्जीवाड़े की धाराओं में की जाएगी।
घोटाले की ईओडब्ल्यू से जांच कराने दासन को पत्र
इस मामले में छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर इस प्रकरण को राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने की मांग की है। पॉल का कहना है कि राज्य सरकार ने स्वयं यह स्वीकर कर लिया है कि पदोन्नति में पैसे लेकर गैर कानूनी ढंग से संशोधन आदेश जारी किया गया तो अब यह मामला राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के दायरे में भी आता है, इसलिए इस मामले को अब राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया जाना चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur