-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां, 06 सितम्बर 2023 (घटती घटना) खडगांव सेंट्रल बैंक में ग्रामीणो के द्वारा आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर शिकायत जन चर्चा में रहती है कि खड़गवां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में शाखा में आए हितग्राहियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है सेंट्रल बैंक खड़गवां में हितग्राहियों को बैंक के काम के लिए या बैंक के दस्तावेज प्राप्त करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है बैंक गये हितग्राहियों ने बताया कि बैंक में चपरासी के नहीं रहने के कारण बैंक संबंधित कई तरह के दस्तावेज समय पर उपलध नहीं हो पाते हैं जिसके कारण हितग्राहियों को मजबूर हो कर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। हितग्राहियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि सेंट्रल बैंक खड़गवां शाखा का चपरासी बैंक के ऋण वसूली में क्षेत्र में गया रहता है उसके वसूली से आने के बाद ही हितग्राहियों के घंटों इंतजार की घड़ी खत्म होती है तब कहीं फाइल एवं दस्तावेज प्राप्त होते हैं उसके बाद हितग्राहियों का आगे कि प्रक्रिया प्रारंभ होती है।
बैंक आए हितग्राही शिकायत करें भी तो किससे बैंक के मैनेजर तो बैंक के कूप गृह में विराजमान रहते हैं हितग्राही को बैंक के मैनेजर तक पहुंचना मतलब किसी देश की सीमा रेखा को पार करने का उलंघन करना है। इस तरह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया खड़गवां की व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित है। बैंक के हितग्राही शिकायत करे भी तो किससे कौन है इनका सुनने वाला जिससे ये हितग्राही शिकायत कर सके?
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur