कोरबा, 05 सितम्बर 2023 (घटती घटना) पुलिस टीम चैतमा को दिनांक 03/09/23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि डिडामहुआ पटपरा चैतमा निवासी छत्रपाल सिंह कंवर अपने बड़ी में भारी मात्रा में गांजा का पेड़ लगाकर उसका खेती कर रहा है। मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण को अवगत कराया गया जिनके द्वारा निर्देशित करने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुभागी अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी कोरबा सनत सोनवानी के नेतृत्व में चौकी चैतमा प्रभारी सउनि सुरेश कुमार जोगी के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाया गया। टीम के द्वारा डिडामहुआ पटपरा चैतमा जाकर छत्रपाल सिंह कंवर की बाड़ी में दबिश दिया गया द्य दबिश के दौरान छत्रपाल सिंह कंवर बाड़ी में मौजूद मिला द्य बाड़ी में 10 नाग गांजे का पौधा लगाकर इसकी खेती कर रहा था द्य आरोपी छत्रपाल से इसके बारे में पूछा गया तो उसने इस बारे में गोल-मोल जवाब देने लगा द्य विधिक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी के बाड़ी से 10 नग गांजा का पौधा वजनी 19.690 द्मद्द को जप्त कर आरोपी छत्रपाल सिंह कवर पिता स्व होरी सिंह कवर 55 साल साकिन डिडामहुआ पटपरा पुसके चैतमा को अपराध क्रमांक 333/023 धारा 20(क) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur