रायपुर,05 सितंबर 2023(ए)।रिमांड खत्म होने पर सभी आरोपियों को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। महादेव सट्टा एप मामले में एएसआई चंद्रभूषण वर्मा,सतीश चंद्राकर,अनिल दममानी और सुनील दम्मानी को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। बता दें कि कोर्ट ने सभी को 15 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।
आरोपी संचालक सौरभ-रवि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
महादेव एप ऑनलाइन सट्टा के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। अब श्वष्ठ दोनों को विदेश से भारत लाने की तैयारी में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि ईडी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश और गृह मंत्रालय सहित झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, एमपी, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के अतिरिक्त अन्य राज्यो को भी जानकारी भेजी है।
इस मामले में ईडी के स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने आज वारंट जारी कर दिया। ईडी को जिन दो लोगों की तलाश है उनको लेकर काफी समय से चर्चा है कि वे दोनों दुबई में हैं। ईडी ने इस मामले में इंटरपोल से भी संपर्क किया है और उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही समय में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur