लिस्ट तैयार,केंद्रीय चुनाव समिति से मंजूरी का इंतजार,
दिल्ली से होगा ऐलान
रायपुर/ नई दिल्ली,02 सितम्बर 2023(ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 7 सितंबर तक जारी होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इसी के आसपास भाजपा भी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि भाजपा ने 2023 चुनाव के लिए पहले ही 21 उम्मीदवारों के नामों का लिस्ट जारी कर दिया है।
बता दें शनिवार को राहुल गांधी और बीजेपी नेता केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर में मौजूद हैं। इस बीच कल देर रात बीजेपी के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में शाह की मौजूदगी में भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। वहीं आज भूपेश बघेल की कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस की बैठक रविवार को राजीव भवन में होगी। बैठक में चुनाव समिति के सदस्यों के साथ पीसीसी चीफ और संगठन के नेता भी मौजूद रहेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur