Breaking News

बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ़@कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह का आकाश में उड़ा आकर्षक बैलून

Share

  • छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में यह पहला अजूबा बैलून।
  • मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी के लिए चर्चा का कोतुहल का विषय बना रेणुका सिंह का बैलून।
  • रेणुका सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष ने विपक्षीयो की बढ़ाई चिंता।

-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ़ 02 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में जहां धीरे धीरे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे ही संभावित उम्मीदवारो के द्वारा अपने अपने चुनाव क्षेत्र में जन संपर्क के साथ साथ नए नए अजूबे पेस कर रहे है। हाल ही में मनेद्रगढ विधानसभा में एक अजूबा देखने के साथ साथ कोताहुल का विषय बना हुआ है जिसमे सयुक्त जिला कोरिया के जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के फोटो के साथ मनेद्रगढ और चिरमिरी के आसमानो में बैलून उड़ता देखा जा सकता है जो हर चौक चौराहा में चर्चा का विषय बना हुआ है।  सूत्रों की माने तो मनेद्रगढ विधानसभा में कमल खिले या ना खिले ये भविष्य के गर्भ में टीका है परंतु सरल,सहज और लोगो की आवाज रेणुका सिंह ने या कहे उनके प्रशंसकों के द्वारा आसमान में  भारी भरकम कमल खिला कर के बैलून उड़ा के अपनी उम्मीदवारी के साथ ही विपक्षीयो को चिंता में डाल दिए है।
रेणुका सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार से ही सन 2000 में सीधी लोकसभा चुनाव में आजादी से पहली बार खड़गवां   से चंद्र प्रताप सिंह बीजेपी ने टिकट दे कर विश्वास किया और उन्होंने जीत हासिल की और पुनः दुबारा टिकट बीजेपी से मिला और दुबारा जीत हासिल किए थे। यदि बीजेपी ग्रामीण क्षेत्र से रेणुका सिंह को जो अभी जिला पंचायत अध्यक्ष है उनको टिकट मिलती है तो ऐसा विश्वास है की मनेद्रगढ विधानसभा का यह सीट बीजेपी को मिल सकता है। यही जीत के प्रयास को रेणुका सिंह ने अपना और बीजेपी को नया पहचान देने का प्रयास किया है। खैर टिकट और जीत भविष्य के गर्भ में है लेकिन रेणुका सिंह के बैलून ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में अजूबा बना हुआ है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply