Breaking News

रायपुर@भारत सरकार ने शुरू की स्मार्ट पीडीएस योजना

Share

7 लाख सदस्य नहीं दिखा रहें रूचि


रायपुर,27 अगस्त 2023
(ए)। भारत सरकार द्वारा ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत राशन हितग्राहियों का आधार से ई-केवाईसी कराया जा रहा है। ताकि कोई भी हितग्राही नई योजना से लाभान्वित होने से वंचित ना रहे। हालांकि जिले में ई-केवाईसी कराने में राशन कार्ड के सदस्य रुचि नहीं दिखा रहे। सरकार ने राशन कार्डधारी सदस्यों को इ-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है, इसके बावजूद प्रदेश में अब तक 7 लाख सदस्यों ने केवाईसी नहीं कराया है।
राजधानी रायपुर में कुल 5 लाख 90 हजार 757 राशन कार्ड बनाए गए हैं। इन राशन कार्डों के सदस्यों की कुल संख्या 21 लाख 29 हजार 855 है। इन सदस्यों में अब तक सिर्फ 14 लाख सदस्यों ने ही ई-केवाईसी कराया है। इधर खाद्य विभाग ने केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्यों से समय सीमा में राशन दुकान जाकर केवाईसी कराने की अपील की है। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना कि, भारत सरकार की स्मार्ट पीडीएस योजना लागू होने जा रही है। इसलिए इस योजना को साल के अंतिम माह दिसंबर या जनवरी 2024 से लागू किया जा सकता है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply