निलंबित ट्रेनों में से 7 ट्रेन को पुनः परिचालित करने का लिया निर्णय
रायपुर,25 अगस्त 2023 (ए)। देशभर में मनाए जाने वाला भाई-बहनो का त्यौहार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इसी के मद्देनजर रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा अन्य संरक्षा संबन्धित कार्य के लिए निलंबित किये गए ट्रेनों में से सात (07) ट्रेनों को पुनः परिचालित करने का निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों को रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान चार (04) दिनों के लिए पुनः परिचालित किया जाएगा. इनमें से 04 ट्रेनों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक तथा 3 ट्रेनों को 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए रिस्टोर की गई है।
ज्ञात हो कि गोंदिया नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा अन्य संरक्षा संबन्धित कार्य के लिए इन ट्रेनों का परिचालन निलंबित किया गया था, लेकिन रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुये इनके पुनः परिचालन का निर्णय लिया गया, ताकि त्योहार के दिनों में यात्रियों को आवागमन में अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur