- क्या प्रशासन इस तरह के ग्राम पंचायतों में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों को कराने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा?
- क्या तेरह सालों से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारी ने गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करने वालों को खुली छूट दे रखी है ?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां 25 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। खड़गवां जनपद पंचायत के बगल का ग्राम पंचायत मझौली स्थित है और इस ग्राम पंचायत मझौली मे ११ लाख रुपए की लागत से सी सी सडक का निर्माण कार्य लगभग आठ माह पूर्व हुआ था इस निर्मित सी सी सडक का निर्माण कार्य पूर्णत गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया था जिसकी शिकायत भी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया गया था इस सी सी सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि अजकश मशीन से सी सी सडक निर्माण कार्य कराया जा रहा है वो पूर्णतः गुणवत्ता विहीन और सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर सी सी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है इस निमार्ण कार्य में घटिया सीमेंट और सेट सीमेंट का उपयोग कर सी सी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है सड़क के निर्माण कार्य में बाईब्रेटर का कही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य की नीचली सतह पर जिस समाग्री का उपयोग कर सतह को तैयार कर सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना था वो नहीं किया गया है और आनन फानन में गुणवत्ता विहीन सीमेंट का उपयोग एवं सी सी सड़क की निचली सतह पर जिस प्लास्टिक का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जाना था उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है पूर्ण रूप से घटिया प्लास्टिक का इस्तेमाल कर सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है।
भ्रष्टाचार करने का एक तरीका है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सूचना पटल लगाया जाता है
इस सी सी सडक निर्माण कार्य स्थल पर निर्माण कार्य प्रारंभ रहता है तब तक किसी प्रकार का कोई सूचना पटल नहीं बनाया जाता है इसका कारण यह है कि सूचना पटल पर जानकारी लिखी होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों द्वारा समाग्री गुणवत्ता लंबाई चौड़ाई आदि के संबंध में सवाल खड़े होंगे इस लिए सी सी सडक निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सूचना पटल निर्माण किया जाता है।
जबकि इस संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर के द्वारा सी सी सडक निर्माण कार्य के लिए लेआउट दिया जाता है और निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया जाता है तब क्या इंजिनियर एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को इस सी सी सडक निर्माण कार्य स्थल पर सूचना पटल लगाया गया है कि दिखाई नहीं देता है। ये अधिकारी सब कुछ देख कर भी इस तरह के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता युक्त होने का प्रमाण पत्र भी धड़ल्ले से जारी करते हैं। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अधिकारी इन निर्माण कार्यों के प्रति कितने जिम्मेदार है।
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग खड़गवां में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा जितने भी निर्माण कार्यों को कराया गया है कोई भी निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं हुए हैं पिछले तेरह सालों से एक ही स्थान पर पदस्थ होने के कारण इन के कार्य काल में हुए निर्माण कार्य अपनी गुणवत्ता का खुद प्रमाण दे रहे हैं और जनता की कमाई से दिये गये पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है?
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि सड़क तो गुणवत्ता युक्त ही निर्मित हुई थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur