-संवाददाता-
खड़गवां, 24 अगस्ता 2023 (घटती घटना)। वर्षों पुरानी जिले की मांग मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के रूप में जब से पूरी हुई तभी से दोनों राजनीतिक दल अपने मुखिया के खोज में लग गए थे, भाजपा ने बहुत पहले ही नवनियुक्त जिले के लिए जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था परंतु कांग्रेस ने काफी लम्बा समय लिया, कई महीनों तक सोच विचार करने के बाद कांग्रेस ने नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला अध्यक्ष के रूप में सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी है जिम्मेदारी मिलने के बाद सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा, कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्शना महंत सहित प्रदेश के सभी शेष नेतृत्व से रायपुर में मुलाकात कर आभार व्यक्त किया है। श्रीवस्तव ने कहा कि पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा करते हुए इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है वह पूरी कोशिश करेंगे कि उस भरोसे पर खरे उतरे।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के सभी शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर नवगठित जिले के राजनीतिक दृष्टिकोण से अवगत कराया है साथ ही उन्होंने जल्द ही जिले के जिला कार्यकारिणी का गठन करने की भी बात कही है उन्होंने कहा है कि कार्यकारिणी के गठन में सभी वर्ग, सभी समाज, युवा, महिला वृद्ध सभी लोगों को समाहित कर कार्यकारिणी बनाई जाएगी ताकि युवा जोश के साथ वरिष्ठों के अनुभव को मिलाकर कांग्रेस को जिले में नहीं ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके। अशोक श्रीवास्तव मूलत खड़गवां के रहने वाले है और पिछले 30 वर्षो से कांग्रेस की राजनिति में सक्रिय है उन्हें जमीनी स्तर पर पकड़ वाला नेता माना जाता है खड़गवां ब्लॉक में कांग्रेस हमेशा से मजबूत रही है पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जिले के खड़गवां ब्लॉक छोड़ कर लगभग सभी ब्लॉक में भाजपा से पीछे रही, ऐसा माना जाता है खड़गवां ब्लॉक में कांग्रेस का जनाधार अशोक श्रीवास्तव के ही नेतृत्व में है। अशोक श्रीवास्तव पूर्व में खड़गवां ग्राम पंचायत के सरपंच सहित खड़गवां जनपद पंचायत के सदस्य जैसे कई पदों में निर्वाचित भी हो सके है इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि और संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है वर्तमान जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास मंहत के काफी करीबी भी माने जाते हैं नेताओं से मुलाकात के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और कार्यालय प्रभारी सौरव मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी ओंकारनाथ पांडे, युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur