रायपुर ,24 अगस्त 2023 (ए)। बीते लगभग दो महीने से टमाटर की महंगाइ से त्रस्त आम उपभोक्ताओं को रुलाने के लिए अब प्याज तैयार हो रही है। एक ओर सब्जी बाजार में टमाटर के दाम लगातार सस्ते होते जा रहे हैं, वहीं प्याज की कीमतों में तेजी आ रही है।थोक सब्जी बाजार में टमाटर 25 रुपये किलो और चिल्हर में 40 से 45 रुपये किलो तक बिका। वहीं प्याज की कीमतें भी 35 से 40 रुपये किलो हो गई है। हालांकि आलू की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि प्याज की आवक थोड़ी प्रभावित हुई है,इसके चलते ही कीमतों में तेजी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur