सीएम के राजनीतिक सलाहकार ने ईडी पर साधा निशाना…
रायपुर,24 अगस्त 2023(ए)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छत्तीसगढ़ में की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही की चपेट में आए सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने आज एक प्रेसवार्ता लेकर अपनी बात रखी है।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने घर से बरामद सोने के सभी बिल पेश कर दिए हैं। फिर भी ईडी ने यह कहते हुए सारा सोना जब्त किया है कि इसे प्रमाणित करने के बाद आपके पास कोई ठोस सबूत नहीं है। ईडी ने यहां तक कहा है कि यह भी प्रमाणित नहीं होता कि सोना कहां से लिया गया है। श्री वर्मा ने कहा कि यह सीधे-सीधे ईडी की लूट और डकैती है जो कि मेरे घर में किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेरा पत्रकारिता का जो पेशेवर जीवन है वह बहुत बड़ा है। उसकी तुलना में राजनीतिक जीवन थोड़ा छोटा है। पर मैं आपको ये कहना चाहता हूं कि मैं मेरे घर में जो धूल है, वह भी मेरे पैर की ही है। अगर उसमें कुछ और शामिल है तो आप जैसे मित्रों के घर आने से जो धूल आती होगी वही होगी। उसके अलावा मेरे पास कुछ भी नहीं है, जिस पर आप शक कर सके। मेरे घर में कल डकैती हुई है, लूट हुई है। मैं पुख्ता आधार पर ये कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि ईडी ने जो बयान लिया है उसमें भी मैंने यह दर्ज करवाया है कि आप मुझे प्रताडि़त कर रहे हैं और जो कुछ भी आप कर रहे हैं और डकैती है, लूट है। जितना सोना मेरे घर में मिला वह 2005 में मैंने पहली बार खुद खरीदा था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur