कोरबा, 23 अगस्त 2023, (घटती घटना) छाीसगढ़ में वर्ष 2013 से महिला पत्रकारों को सम्मानित करने का सिलसिला अनवरत चल रहा है। आशा इक¸बाल महिला पत्रकार सम्मान के लिए छाीसगढ़ की 06 चुनिंदा नामों की घोषणा दैनिक भारत भास्कर के प्रधान संपादक संदीप तिवारी ‘राज’ एवं वरिष्ठ पत्रकार बी डी निज़ामी ने किया और बताया कि छाीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इक¸बाल की धर्मपत्नी आशा इक¸बाल की स्मृतियों को संजोये रखने के लिए महिला पत्रकारों को पत्रकारिता के प्रति प्रोत्साहन देने छाीसगढ़ में अपनी तरह का यह एकमात्र सम्मान है। वर्ष 2013 से अब तक 20 महिला पत्रकारों को आशा इक¸बाल सम्मान से नवाजा जा चुका है। ये सम्मानित महिला पत्रकार आज भी छाीसगढ़ के बड़े प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़कर पत्रकारिता में अपनी भागिदारिता निभा रही हैं।संदीप तिवारी ने बताया कि इस वर्ष 2023 के लिए उारा विदानी (महासमुंद), निशा मसीह (रायगढ़), प्रीति(लक्ष्मी)सोनी (बिलासपुर), शुभ्रा नंदी (रायपुर), अनुभूति भाकरे ठाकुर (भिलाई) तथा अनामिका बिश्वास (नारायणपुर,बस्तर) को 27 अगस्त की रात्रि 07 बजे से भिलाई नेहरू कल्चरल हाउस-सभागार, सेक्टर-वन में आयोजित “यादें मुकेश कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों द्वारा “आशा इक¸बाल महिला पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया जावेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur