कोरबा, 23 अगस्त 2023, (घटती घटना) पश्चिम क्षेत्र में निवासरत न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना की 5 साल पूर्व हुई हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस की टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देश पर दर्री सीएसपी आईपीएस रॉबिंसन गुडि़या (भा.पु.से.) व उनकी पूरी टीम मंगलवार को लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को खोजने के लिए कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और पोकलेन लगाकर सुबह से प्रयास में जुटी हुई थी द्य आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और देर शाम पुलिस ने लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को किया बरामद। पुलिस ने बताया के उक्त अवशेषों(नर कंकाल) की डीएनए जांच के बाद आरोपियों पर अपराध क्रमांक 482/23 धारा 302,201,34 भादवि के तहत कार्यवाही की जायेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur