कोरबा,21 अगस्त 2023 (घटती घटना) जिले के बालको क्षेत्र में दिनांक 05.08.23 के दरम्यानी रात्रि करीब 08.30 से दिनांक 06.08.23 के प्रातः 06.00 बजे के मध्य ममता ऑटो पार्ट्स परसाभाठा से अज्ञात आरोपी द्वारा मोटर सायकल का बैटरी करीबन 9-10 नग एवं मोटर सायकल का टायर 14-15 नग एवं मोबीऑयल एवं चैन किट किमती 32,000/- रूपये को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले जाया गया था द्य बालको पुलिस को उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बालको द्वारा तत्काल विशेष टिम गट्ठीत कर मामले में पतासाजी पर लगाया गया द्य जिसपर पुलिस टिम के द्वारा काफी प्रयास कर आरोपी का पता तलाश किया गया द्य पता तलाश लगने पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर ओमप्रकाश साहनी पिता राजदेव साहनी उम्र 21 वर्ष सा. डोमन पगईया थाना जैतपुर जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) जो की साहनी टायरी वर्कस का संचालन परसाभाठा में करता है ने बताया के दिनांक 05.08.23 के दरम्यान रात्रि ममता आटो पार्टस दुकान का ताला तोड़कर चोरी करना बताया गया तथा चोरी के सामान को अपने दुकान के छज्जा में रखना बताया द्य जिसपर पुलिस ने चोरी किए गए समान 17 नग टायर व 07 नग बैटरी किमती 39,000 / रूपये को दुकान से निकाल कर जत किया साथ ही आरोपी को अपराध क्रमांक 430 / 23 धारा-457, 380 भादवि
गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक मंजूषा पांडे प्रभारी बालको, सउनि मोतीलाल डनसेना, अजय सोनवानी, आर. मनोज मिर्जा, आर. हरीश मरावी का मुख्य योगदान रहा ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur