भाजपा घोषणा पत्र समिति कर रही है संभाग स्तरीय सुझाव संकलन
-दुलारे अंसारी-
रायपुर, 19 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनावों के मद्देनजर चुनावी घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है लोकसभा सांसद विजय बघेल को प्रदेश का प्रभार दिया गया है जिसके तहत संभाग स्तरीय गठन भी किया गया है भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल रायपुर संभाग के प्रभारी बनाए गए हैं श्री अग्रवाल ने आज रायपुर शहर जिला के विभिन्न वर्गो जैसे व्यापारी , अधिवक्ता , ऑटोचालक कुली संघ और मितानिनों से मुलाकात कर घोषणा पत्र हेतु सुझावों का संकलन किया सर्वप्रथम अमर अग्रवाल ने जिला अध्यक्ष जयंती पटेल एवं प्रदेश पदाधिकारियों सहित पंडरी कपड़ा मार्केट पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव एकत्रित किए व्यापारियों ने एकमत होकर कहा की व्यापारियों के हित में हमारी जो मांगे है हमने आपको लिख कर दी है यदि भाजपा व्यापारियों की मांगों को घोषणा पत्र समिति में शामिल करती है तो हमारा खुला समर्थन भाजपा के पक्ष में रहेगा ,
उसके पश्चात भाजपा विधायक अमर अग्रवाल , सौरभ सिंह जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे जहां अधिवक्ताओं के समूह से विस्तृत चर्चा की गई अधिवक्ताओं ने अपनी सारी समस्याएं और मांग लिखकर घोषणापत्र समिति को दी अमर अग्रवाल जिला न्यायालय के हर अधिवक्ता हॉल में गए एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात की शाम 4 बजे रेल्वे स्टेशन स्थित ऑटो स्टैंड और कुली संघ के बीच पहुंचे जहां उन्होंने ऑटो चालकों एवं कुलियों से बात कर उनसे भी सुझाव लिए एवं उन सभी को आश्वस्त किया गया की भाजपा सरकार बनते ही आप सभी की मूल समस्यायों का निराकरण किया जाएगा एवं अंत में गुरुनानक चौक स्थित लायंस क्लब में मितानिनों भेंट की जहां उपस्थित मितान समूहों ने उन्हें अपनी सारी समस्याएं बताई निजीकरण जैसी तमाम व्यवस्थाओं से मितानिनों में वर्तमान सरकार खासा रोष है और वे अब अपनी समस्यायों के निराकरण हेतु भाजपा की ओर देख रही है ।
अमर अग्रवाल ने कहा की हम लगातार समाज के विभिन्न वर्गो के बीच पहुंच रहे हैं जहां प्रदेश संबंधित बहुतेरी समस्याएं हमारे पास पहुंच रही है भाजपा घोषणा पत्र समिति द्वारा उसका बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है और हम अस्वस्थ है की इस बार भाजपा प्रदेश के हर वर्ग के हितों के अनुरूप ही अपना घोषणा पत्र बनाएगी और चुनावी समर में उतरेगी निश्चित ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और प्रदेश में खुशहाली और सुशासन की सरकार आने वाली है ।
भाजपा नेतृत्व दल ने सुबह पंडरी कपड़ा मार्केट में पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा , चंदर विधानी , सरल मोदी ,अजीत जैन , मूलचंद खत्री , सरल मोदी , प्रकाश अग्रवाल जयराम राजकुमार पप्पी , नरेश आसवानी सहित अन्य व्यापारियों से मुलाकात की जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष आशीष सोनी , जयप्रकाश चंद्रवंशी , बृजेश पांडेय , अंजनेश शुक्ला , ऋषिराज पिथावा सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे जहां उन्होंने भाजपा नेताओ का फूलमाला से स्वागत किया।
रायपुर स्टेशन में ऑटोचालक संघ और कुली संघ से प्रमुखों से मुलाकात की और शाम 5 बजे लायंस क्लब में मितानिनों से मुलाकात कर सुझाव लिए
विभिन्न स्थानों में आयोजित भाजपा घोषणा पत्र समिति के आयोजन में विशेष रूप से जिला वीभाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल , जिला प्रभारी विधायक सौरभ सिंह , प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता , नलीनेश ठोकने , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , विभा अवस्थिति , मितुल कोठारी ,रमेश सिंह ठाकुर , सुभाष अग्रवाल , वंदना राठौड सिन्हा , उमेश घोरमोड़े सहित अन्य जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur