सीएम ने कहा-शिकंजा कसता जाएगा
रायपुर, 18 अगस्त 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के चर्चित प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले में जांच शुरु होने के बाद से परत दर परत चीजें सामने आ रही हैं। निवेशकों का पैसा वापस आने लगा है।
मामले में फिर से 50 लाख रुपये जमा कराए गए हैं। जांच आगे बढ़ने से शिकंजा कसता जा रहा है। इस घोटाले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने राजनीतिक सांठगांठ होने की बात कही है।
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के मामले में आज 50 लाख रुपए और जमा हुए। घोटाले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, शिकंजा कसता जाएगा, वैसे वैसे परिणाम मिलते जाएंगे। पहले जांच इसलिए नहीं हुई क्योंकि इसमें राजनीतिक सांठगांठ थी। हम वहां तक भी पहुंचेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur