बैकुंठपुर,18 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। आज कलेक्टरेट परिसर में कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य प्रतिमा का अनावरण के पश्चात कलेक्टर परिसर में स्थापित ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ द्वारा शुरू की जा रही ‘होम डिलेवरी एक्सप्रेस’ का भी श्रीमती महंत ने शुभारम्भ किया।
शुभारम्भ के दौरान श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने कहा कि जब भी स्कूटी, बाइक से होम डिलेवरी करें तो हेलमेट पहनकर व सावधानी के साथ वाहन चलाने की अपील भी की। श्रीमती महंत ने कैफे में जाकर कोदो से बने खीर, उपमा, रागी से बने चीला व ज्वांर से बने गुलाब जामुन का स्वाद लिया। श्रीमती महंत ने कहा कि सचमुच में मिलेट्स भोजन, नाश्ता सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी है। वहां बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि मिलेट्स का नाश्ता और भोजन जरूर करें। ‘होम डिलेवरी एक्सप्रेस’ के शुभारम्भ अवसर पर संसदीय सचिव एवं कोरिया विधायक अम्बिका सिंहदेव, कोरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रतीक गुप्ता, योगेश शुक्ला, नजीर अहमद, अशोक जायसवाल, अनिल जायसवाल, अन्नपूर्णा सिंह, संगीता राजवाड़े, चन्द्रप्रकाश राजवाड़े, विनोद शर्मा, एसडीएम अंकिता सोम, डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार साहू, विनय कुमार कश्यप सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur