रायपुर,12 अगस्त 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाला है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश दौरा भी जारी है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के टिकट कटने को लेकर कहा कि, नेताओं का टिकट लगभग तय है। बड़े चेहरे को मौका देंगे। हम चाहते हैं फिर वो जीत कर आए, जो अच्छा काम किया है उसे टिकट मिलेगा। जो फील्ड में रहे हैं लोगों से जुड़े रहे हैं उनकी टिकट लगभग तय है। फाइनली हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक लेंगे। राहुल जी से चर्चा करेंगे, फिर डिसाइड होगा, अभी टिकट के लिए चर्चा नहीं हुई है।
सप्तगिरि शंकर ने कहा कि, इस बार 75 का जो लक्ष्य है उसको भी पार करेंगे, ऐसी आशा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur