Breaking News

रायपुर,@हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 26 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक

Share

रायपुर, 11 अगस्त 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित सितम्बर-अक्टूबर परीक्षा 2023 की समय-सारिणी का निर्धारण किया गया है, जिसमें हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 26 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक और हाई स्कूल की परीक्षा 26 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होगी। परीक्षा का समय प्रात 8.30 से 11.45 बजे तक निर्धारित किया गया है।राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि छात्र-छात्राएं परीक्षा से संबंधित समय-सारिणी का समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं कार्यालय की वेबसाईट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.् एसओएस. सीजी. एनआईसी. आईएन पर भी समय-सारिणी उपलब्ध है, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply