बैकुण्ठपुर@रात के बारह बजे दिन निकलता है सुबह में छः बजे रात होती है,आजकल ऐसा ही कुछ नगरपालिका बैकुंठपुर में हो रहा है…

Share

रामानुज मिनी स्टेडियम में 36 लाख की लागत से जारी हाई मास्क लाइट का काम रात के 12 बजे शुरू होता है
कहीं भ्रष्टाचार को अमली जामा पहनाने तो नहीं होता रात के अंधेरे में 36 लाख का यह काम
स्टेडियम के लिए मिली यह सौगात कहीं भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ जाए उठ रहा सवाल

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,11 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। कभी पुराने समय में एक फिल्मी गाना सुना था हमने जिसके बोल थे रात के बारह बजे दिन निकलता है सुबह के छः बजे दिन निकलता है आजकल ऐसा ही कुछ बैकुंठपुर नगरपालिका में भी हो रहा है जहां खिलाडç¸यों के लिए मिनी स्टेडियम रामानुज स्कूल प्रांगण में हाई मास्क लाइट का काम हो रहा है जो रात को 12 बजे शुरू किया जाता है वहीं दिन के उजाले में यह काम बंद रहता है।
रात के समय में जारी यह निर्माण कार्य किस कारण रात के अंधेरे में किया जाता है यह बड़ा सवाल है।कहीं इसके पीछे की वजह भ्रष्टाचार तो नहीं यह बड़ा सवाल है। खिलाडç¸यों की सुविधा के मद्देनजर स्थानीय विधायक ने अपनी निधि से 36 लाख रुपए हाई मास्क लाइट लगाने उपलब्ध कराया है वहीं यह निर्माण कार्य रात में संपन्न किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य सुबह या दिन के उजाले में भी किया जा सकता है लेकिन इसका कार्य रात के अंधेरे में होना कई सवाल खड़े करता है।
रात के अंधेरे में जारी कार्य की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल
हाई मास्क लाइट का कार्य रात के अंधेरे में किया जा रहा है। रात के अंधेरे में ही कंक्रीट कार्य भी संपन्न हो रहा है,अब रात में हो रहे कंक्रीट कार्य की गुणवत्ता साथ ही उसकी उचित निगरानी किस तरह संभव हो रही है यह प्रश्न लगातार उठ रहा है। कंक्रीट का कार्य दिन के उजाले में सही तरीके से हो सकता है ऐसा माना जाता है लेकिन इस मामले में पूरा कार्य रात के अंधेरे में जारी है।।
कहीं बड़े भ्रष्टाचार की तैयारी तो नही,रात के अंधेरे में इसलिए ही किया जा रहा कार्य
सवाल यह भी उठता है की कहीं बड़े भ्रष्टाचार की तैयारी तो नही है पूरे निर्माण कार्य में इसलिए रात के अंधेरे में निर्माण किया जा रहा है।यदि ऐसा है तो यह खिलाडç¸यों के लिए बुरी खबर है वहीं यह शहर वासियों के लिए भी बुरी खबर है क्योंकि जिनके लिए यह निर्माण हो रहा है यदि उन्हे गुणवत्तावहीन निर्माण मिलेगा तो उसका भविष्य कितना होगा यह सोचने वाली बात है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply