जिला स्तरीय कार्यक्रम में 294 हितग्राहियों को मिला वनाधिकार पत्र,
हमारा मुख्य लक्ष्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देना और आदिवासी संस्कृति को सहेजना है…राजवाड़े

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 09 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं मुख्य आतिथ्य श्री परसनाथ राजवाड़े ने जिले की जनता को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देने, आदिवासी संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ उनके लिए न्याय और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में उन्होने हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा तथा अन्य हितग्राहियों मूलक योजना के तहत सामग्री का वितरण किया।
मुख्य अतिथि एवं संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि राज्य शासन और जिला प्रशासन के प्रयास से विश्व आदिवासी दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि हमारे आदिवासी भाई-बहनों का सम्मान किया जा सके तथा दूरस्थ इलाकों में रह रहे लोगों तक भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच सके और वो भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि आदिवासी हितों के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार ने साढ़े 4 वर्षों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की है। हमारा मुख्य लक्ष्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देने, आदिवासी संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ उनके लिए न्याय और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया की जिले में विगत वर्ष 2019 से अबतक 4178 व्यक्तिगत, 986 सामुदायिक एवं 184 सामुदायिक वन संसाधन पत्र इस प्रकार कुल 5348 वन अधिकार पत्र का वितरण किया जा चुका है तथा 7681 हितग्राहियों को सिंचाई हेतु सबमर्सिबल सोलर पंप, कृषकों को स्प्रिंकलर, मल्टीपरपज धन, गेहूं एवं मसाला पिसाई हेतु मिनी राइस मिल का वितरण किया जा चुका है। आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इा कार्यक्रम के 294 हितग्राहियों को वन अधिकार पटटा एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग द्वारा 294 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा, तथा 283 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, कृषि विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को इलेक्ट्रानिक पंप, 5 हितग्राहियों को रागी व 5 हितग्राहियों को कोदो मिनिकिट, मछली पालन विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को आईस बॉक्स एवं जाल, उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को सब्जी मिनिकिट वितरण जिला वनोपज सहाकरी यूनियन मर्यादित विभाग द्वारा तेन्दुपत्ता बोनस वितरण, 17 हितग्राहियों को महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना छात्रवृत्ति, 212 हितग्राहियों को ऋण वितरण वन पटटाधारियों को जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित अंम्बिकापुर, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के 32 हितग्राहियों को भूमि समतलीकरण डबरी निर्माण परकोलेशन टेक निर्माण एवं भूमि समतलीकरण मेढ़ बंधान सह भूमि सुधार कार्य डबरी निर्माण मुर्गी शेड निर्माण हेतु कुल 15 लाख 28 हजार राशि की स्वीकृति दी गई तथा 03 दिव्यांगजनों को समाज कलयाण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र दिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur