कोरबा,@किशोरी का गर्भपात कराने वाले डॉक्टर को भेजा गया जेल

Share

कोरबा,07 अगस्त 2023 (घटती घटना) कोरबा जिले के जटगा क्षेत्र में पुलिस ने एक मामले में कार्यवाही करते हुए पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल। झोलाछाप डॉक्टर पर किशोरी का गर्भपात कराने का लगा है आरोप।
कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत पुलिस ने धारा 376 और पास्को एक्ट की धारा 06 के अंतर्गत मेरई गांव के रहने वाले मोहन सिंह गोंड़ 24 वर्ष को आरोपी नामजद किया था। उस पर एक किशोरी से पिछले दिनों दुष्कर्म व धमकाने चमकाने का आरोप है।जिससे डर के कारण पीडि़ता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया जिसका नतीजा यह हुआ कि वह गर्भवती हो गई। इस मामले में बेतलो गांव में मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले कल्पतरु राय 48 वर्ष पिता कुमारेश राय मूल निवासी कुलगाछी थाना धनतला जिला नादिया पश्चिम बंगाल से आरोपी द्वारा संपर्क किए जाने पर उसने कथित रूप से दवाएं उपलध कराई और किशोरी का गर्भपात करा दिया द्य बाद में पीडि़ता की हालत खराब होने पर मामला बिगड़ा और जानकारी सार्वजनिक हो गई द्य पूछताछ करने पर किशोरी ने पूरे मामले को बताया जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आखिर पीडि़ता की तबियत क्यों बिगड़ी । तथ्यों के आधार पर जटगा चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बेतलो में दबिश देकर आरोपी एवं झोला छाप डॉक्टर कल्पतरू राय को आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया तथा कटघोरा कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply