Breaking News

कोरबा,@सीएसईबी चौक से उरगा जाने वाले भारी वाहनों पर रोक,लोगों को अब जाम से मिलेगी राहत

Share


कोरबा,07 अगस्त 2023 (घटती घटना) कोरबा शहर के भीतर भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से अब लोगों को मिलेगी राहत ढ्ढ क्योंकि अब कुसमुंडा की ओर से सीएसईबी चौक से होते हुए उरगा की ओर जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। भारी वाहनों की आवाजाही के लिए सर्वमंगला-तरदा बायपास को खोला गया है। दरअसल जिले में पदस्थ नए कलेक्टर सौरभ कुमार के संज्ञान में आने एवं शहर के निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों से लगने वाले जाम की स्थिति को देखने के बाद तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर वैकल्पिक मार्ग की संभावनाएं तलाशी। उन्हें इसके लिए सुगम सर्वमंगला-तरदा मार्ग में सर्वमंगला मंदिर के पास अंतिम छोर पर नई रेलवे लाइन आने की वजह से सड़क निर्माण बचे होने का पता चला। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को उक्त हिस्से में एप्रोच रोड बनाकर सर्वमंगला चौक से लोहे के खंभे हटाने और बाइपास रोड के रूप में सर्वमंगला-तरदा मार्ग को खोलने के निर्देश दिए जिससे अब शहर वासियों को भारी वाहनों के चलते सड़कों पर लगने वाले जाम से मिलेगी राहत।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@सरगुजा संभाग में रजत जयंती ऊर्जा महोत्सव का आयोजन…

Share 35 स्थानों पर हुए कार्यक्रम,पीएम सूर्यघर योजना का हुआ व्यापक प्रचार-संवाददाता-अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply