Breaking News

रायपुर,@2 हजार करोड़ के इन्वेस्ट से एयरपोर्ट को चमकाया और कर दिया नीलाम,अब रेलवे स्टेशन

Share


रायपुर,06 अगस्त 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अमृत मिशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के उन्नयन बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2 हजार करोड़ इन्वेस्ट कर एयरपोर्ट को चमकाया जाता है, फिर उसे नीलाम कर दिया जाता है। अब देश के बड़े स्टेशनों को भी विकसित किया जाएगा और वह निजी हाथ में चले जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को मैंने पत्र भी लिखा है। ट्रेनें लगातार लेट से चल रही हैं और बहुत सी निरस्त भी हो गई हैं। यह बहुत दुखद है, छत्तीसगढ़ में विरल बसाहट है, आवागमन के लिए ट्रेन बेहतर विकल्प है।
साथ ही पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि यहां साइंस कॉलेज ग्राउंड में झूठ परोस कर गए थे कि, धान खरीदी भारत सरकार करती है। साथ ही पीएम मोदी के विपक्ष अभी भी पुराने ढर्रे पर चलने वाले बयान पर भी निशाना साधते हुए कहा, देश की संपत्ति को बेच देंगे तब हर स्तर पर विरोध होगा। नगरनार बना रहे हैं, अब तक शुरू भी नहीं हो पाया। इसका विरोध नहीं होना चाहिए?


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply