मुख्य आरोपी उमेश सिन्हा से एक महीने की पूछताछ के बाद पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
चार दर्जन उद्योगपतियों को नोटिस के पश्चात मचा हड़कंप
रायपुर,06 अगस्त 2023 (ए)। इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला सहकारी बैंक घोटाले में रायपुर पुलिस ने निर्णायक कदम उठाया है। कथित घोटाले में छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र के तकरीबन 44 कारोबारी और उद्योगपतियों को नोटिस जारी किया है। जिन्हें नोटिस जारी हुआ है उनमें 40 छत्तीसगढ़ के तो 3 से 4 महाराष्ट्र के हैं।
पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए बहुत जल्द और लोगों को भी पूछताछ के लिए तलब करेगी। बैंक घोटाले में शामिल आरोपियों को 11 अगस्त को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
तत्संबंध में जानकारी के अनुसार 21 जून 2023 को राज्य शासन द्वारा की गई प्रार्थना स्वीकृत कर रायपुर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी भूपेश कुमार बसंत ने प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला की नए सिरे से जांच की अनुमति दी थी।
करीब 28 करोड़ का है घोटाला
वर्ष 2006 में रायपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला में करीब 28 करोड़ रुपये की अनियमितता सामने आई थी। मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट की सीडी 14 साल बाद रायपुर कोर्ट में पेश की गई थी।
सभी अभियुक्तों को 11 तक कोर्ट में पेश होने निर्देश
इस मामले के सभी अभियुक्तों को को कोर्ट मे पेश होने का निर्देश दिया गया है। विशेष लोक अभियोजक संदीप दुबे के मुताबिक इनमे से कई तो सालों से पेश नहीं हुए हैं। अब सभी को 11 अगस्त को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के यहां मेडिकल सर्टिफि़केट और एफिडेविट सहित प्रस्तुत होना होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur