Breaking News

रायपुर@श्रीनिवास राव बने छ.ग. वनविभाग के पूर्णकालिक पीसीसीएफ

Share

रायपुर,01 अगस्त 2023 (ए)। राज्य सरकार ने प्रभारी पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को पदोन्नत करते हुए पूर्णकालिक पीसीसीएफ बना दिया है। पीसीसीएफ संजय शुक्ला के वीआरएस लेने के बाद राज्य सरकार ने सात पीसीसीएफ को सुपरसीट करते हुए श्रीनिवास राव को प्रभारी पीसीसीएफ नियुक्त किया था।इस बीच डीपीसी के बाद राव पीसीसीएफ प्रमोट हो गए। एडिशनल पीसीसीएफ से लेकर सीसीएफ और डीएफ ओ समेत कुल 23 वन अधिकारीयों का तबादला आदेश शासन ने जारी किया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply