भारी असंतोष है,अब 3 महीने में क्या कर लेंगेःराजेश मूणत
रायपुर, 29 जुलाई 2023 (ए)। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने अपने प्रभारी मंत्रियों को बदल दिया है। 12 मंत्रियों को राज्य के सभी 33 जिलों का प्रभार दिया गया है। मंत्रियों के प्रभार बदले जाने पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस की समीक्षा बैठक में खुलकर विद्रोह देखने को मिला, क्योंकि दो दिन पहले प्रभारी मंत्री बैठक लेते हैं।
इस बैठक में कहा जाता है कि, पंचायत में बंदरबांट हो रहा है यानी काम नहीं हो रहा। 15वें वित्त आयोग का पैसा कहा खर्च किया गया है और गोठानों के नाम पर पैसे का हेरफेर किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री नेताओं से मुलाकात नहीं करते…क्यों
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि, कांग्रेस के अंदर आक्रोश है, इसलिए प्रभारी मंत्री नेताओं से मिलते नहीं है। अब तीन महीने में आखिर प्रभारी क्या कर लेंगे। एक महीने में भी समीक्षा नहीं कर सकते।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur