बीजेपी का आरोप : कांग्रेस के नेता ने कहा 12 वादे पूरे हुए,12 पर काम चल रहा, 12 छुए नहीं
कांग्रेस ने दावा किया था कि जन घोषणा पत्र के 36 में से 34 वादे पूरे कर दिए
रायपुर,27 जुलाई 2023 (ए)। बीजेपी ने कांग्रेस जन घोषणा पत्र में पुरे किये गए वादों को लेकर भूपेश सरकार पर कटाक्ष किया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल ने तंज कस्ते हुए कहा है कि कांग्रेस में कार्य करने या सच बोलने में कभी एक राय तो रही नहीं।
अब अंतर्कलह इतनी बढ़ गई है कि झूठ बोलने में भी इनमें सामंजस्य नहीं है। कल कांग्रेस ने बताया उन्होंने जन घोषणा पत्र के 36 में से 34 वादे पूरे कर दिए हैं। अभी कुछ दिनों पहले विधानसभा सत्र के दौरान एक पत्रकार को इंटरव्यू देते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमने 12 वादे पूरे किए हैं 12पर कार्य हो रहा है और 12 हमने नहीं छुआ है।
कांग्रेसियों को मेरी राय है कि कम से कम झूठ बोलने के मामले में एक राय होकर बयान दे। क्योंकि जन घोषणापत्र की सच्चाई तो जनता जानती है कि शराबबंदी की बात करें, संपत्ति कर आधा करने की बात करें, गजराज परियोजना की बात करें या और भी विभिन्न बात करें वह पूरे नहीं हुए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur