Breaking News

कोरबा,@मुख्यमंत्री 29 को रहेंगे कोरबा प्रवास पर करेंगे मेडिकल कॉलेज व पावर प्लांट का भूमिपूजन

Share



कोरबा,26 जुलाई 2023 (घटती घटना)। छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 जुलाई को कोरबा प्रवास पर रहेंगे इस दौरान जिले को दो बड़ी सौग़ात देंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत सहित मंत्रिमंडल के सदस्य व विधायको की गरिमामय उपस्थिति में 29 जुलाई को स्व. बिसाहू दास महंत मेडिकल कालेज भवन व राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी पश्चिम के 1320 मेगावॉट नवीन पावर प्लांट का आधारशिला रखेंगे साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम घंटा घर में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करने के साथ कलेक्ट्रेट में बनाई गई छाीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कांग्रेसी नेता और पुलिस प्रशासन के अफसर जुटा तैयारियों में ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply