कोरबा, 25 जुलाई 2023 (घटती घटना)। कोरबा जिले में पिछले कुछ महीने से लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी। अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बढ़ती बाइक चोरी ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय व उनकी पूरी टीम बाइक चोर गिरोह पकड़ने के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई थी। इस बीच सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली की रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरापाली निवासी एक युवक बाइक की चोरी कर उसे जंगल में छुपा कर रखा हुआ है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री उपाध्याय ने टीम को अलर्ट करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर तक पहुंच उसे धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक नहीं दो नहीं बल्कि चोरी की पांच मोटरसाइकिल जत करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है साथ ही पकड़े गए शातिर चोर से पूछताछ फिलहाल जारी है द्य जल्द और भी खुलासा होने की संभावना है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur