कोरबा, 24 जुलाई 2023 (घटती घटना) जिले के वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस मैगजीन भांठा में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्डवासियों के सुविधा हेतु उनकी मांग के अनुरूप सामुदायिक भवन का निर्माण प्रस्तावित है। निगम द्वारा उस भवन का 14 लाख रूपये से टेण्डर जारी किया जा चुका है। विगत दिनों वार्डवासियों के द्वारा एल्डरमेन के माध्यम से उक्त स्थल पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की गई। निगम द्वारा प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मौके में स्थल पर जांच के लिये निगम के अधिकारी गये। संबंधित अधिकारियों द्वारा यह पाया गया कि वहॉं के स्थानीय व्यक्ति द्वारा प्रस्तावित स्थल पर कजे की नियत से ईंट जुडाई का काम कराया जा रहा था, अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर कजे की नियत से ईंट जुड़ाई का काम किया जाना स्वीकार किये जाने पर संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करते हुए बेजा कजा हटाने के लिये आदेशित किया गया। दूसरे दिन निगम को पुनः सूचना मिली कि उक्त संबंधित व्यक्ति द्वारा बेजा कजा हटाने में किसी प्रकार की रूचि न लेते हुए अपना अतिक्रमण कार्य जारी रखा, उसके पश्चात उक्त अतिक्रमण के विरूद्ध निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त अवैध निर्माण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही अतिक्रमणकर्ता एवं बड़ी संख्या में उपस्थिति बस्तीवासियों की मौजूदगी में उन सबकी सहमति से की गई, किसी ने भी उसका विरोध नहीं किया। निगम द्वारा इस प्रकार की अतिक्रमण करने की शिकायत प्राप्त होने पर अतिक्रमण दस्ते द्वारा नियमित रूप से अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की जाती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur