राज्य शासन के आदेश की भी नहीं है परवाह,खुलेआम उडाई जा रही है धज्जियां कब होगी कार्यवाही?
खड़गवां, 23 जुलाई 2023 (घटती घटना) खड़गवां विकास खंड मुख्यालय में संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छाीसगढ़ स्वास्थ्य भवन, नवा रायपुर, छ.ग. द्वारा कुछ माह पूर्व अप्रैल 2023 को समस्त संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें छाीसगढ़, समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छाीसगढ़ एवं अन्य विभागों को भी तत्काल प्रभाव से संलग्नीकरण समाप्त किये जाने हेतु आदेशित किया था, लेकिन जिले के खड़गवां विकास खंड स्तर पर आलाधिकारी जिस तरह से शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें शासन के आदेश से कोई फर्क नहीं पड़ता यही वजह है कि जिले के कई अस्पतालों शिक्षा विभाग राजस्व विभाग आदि में अभी भी संलग्नी करण का खेल जारी है.
संचालनालय स्तर से समय-समय पर संलग्नीकरण समाप्त किये जाने हेतु निर्देश एवं आदेश जारी किया गया एवं अप्रेल माह में हुई समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव द्वारा शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं एवं शिक्षा विभाग राजस्व विभाग आदि में संलग्नीकरण समाप्त कर अधिकारी एवं कर्मचारी को उनके मूल पदस्थापना स्थान हेतु कार्यमुक्त किये जाने हेतु निर्देश जारी किया गया है मगर अभी भी अनेक संस्थाओं में अधिकारी एवं कर्मचारी संलग्न होकर कार्यरत हैं। जिसकी जानकारी उपलध कराई गई है अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा उक्त संबंध में शिकायत प्राप्त होती है ।इसे लेकर विभाग द्वारा आदेशित किया गया था कि किसी भी स्तर कलेक्टर और संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाये एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी द्वारा जारी संलग्नीकरण अथवा कार्यादेश को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी को उनके मूल पदस्थापना स्थान हेतु कार्यमुक्त कर अप्रैल 2023 तक मूल पदस्थापना स्थान में उपस्थिति सुनिश्चित कर आदेश की प्रति संचालनालय में उपलध कराना सुनिश्चित करें ऐसा न होने की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध एक तरफा नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी लेकिन संचालक छाीसगढ के इस आदेश को जिले में मजाक बना कर रख दिया गया है अभी भी दर्जनों शिक्षा विभाग राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मनमानी जगह पर संलग्न करके रखा गया है। एमसीबी जिले के खड़गवां विकास खंड में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग राजस्व विभाग आदि में कार्यरत ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिन्हें उनके पदस्थापना स्थल से पृथक कर किसी अन्य संस्थान में संलग्न किया गया है, उनका संलग्नीकरण समाप्त कर तत्काल प्रभाव से उन्हें उनके मूल पदस्थापना स्थल में कार्य करने हेतु विभाग द्वारा आदेशित करते हुये कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गये थे साथ ही यह भी कहा गया था कि शासन द्वारा संलग्नीकरण में समाप्त करने हेतु पूर्व में निर्देश जारी किया गया है। निर्देशों का पालन न करने की अवस्था में संलग्न अधिकारी कर्मचारी तथा संलग्नीकरण करने वाले अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी, लेकिन तमाम निर्देश लगता है जिले के अधिकारी कचरे के डिबे में डाल देते हैं और नियम विरुद्ध अपना आदेश चला रहे हैं जिससे विकास खंड स्तर की शिक्षा स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही है जिससे सरकार की योजना का एवं शिक्षा का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला पा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur