अम्बिकापुर, 23 जुलाई 2023 (घटती घटना)। सीतापर थाना क्षेत्र के बालमपुर स्थित एनएच 43 मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात अज्ञात कारण ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को सीतापुर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार उदय दास पिता सुन्दर दास उम्र 24 वर्ष व विशाल दास पिता सत्यनारायण दास उम्र 25 वर्ष दोनों दोस्त थे। दोनों सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम तेलइधार के रहने वाले थे। दोनों शनिवार को बाइक से किसी काम से बस स्टैंड मंगारी गए थे। दोनों यहां से वापस लौट रहे थे। देर रात को एनएच-43 पर स्थित बालमपुर के पास सीतापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में उदय दास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विशाल को गंभीर चोट आई थी। सूचना पर पहुंची सीतापुर पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल भिजवाया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur