व्यवस्था जल्द नहीं सुधरने पर करेंगे चक्काजाम
बैकुण्ठपुर/पटना,23 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के ग्राम पटना स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा और बिजली व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारने की उन्होंने ने मांग की वहीं सफ्ताह भर में व्यवस्था नही सुधरने की स्थिति में चक्काजाम की बात भी उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कही। विद्युत सब स्टेशन से उन्हें आश्वासन मिला की जल्द ही समस्या सुधारी जाएगी और एक सफ्ताह के भीतर व्यवस्था सुधारी जाएगी।
बता दें की पटना ग्राम के आसपास फिलहाल लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं और बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। लोगों की माने तो क्षेत्र में बिजली जितनी देर रहती नही है उतनी देर बिजली कटी हुई रहती है और जिससे अब लोग परेशान हो गए हैं। बिजली कटौती का आलम यह है की बिजली आती कम जाती ज्यादा है, अघोषित रूप से बिजली कटौती के विरोध में भाजपा ने मोर्चा सम्हाला है और अब ज्ञापन देकर एक सफ्ताह में व्यवस्था नहीं सुधरने पर चक्काजाम की चेतावनी विभाग को दी है। भाजपा नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से विद्युत विभाग को अवगत कराया है की वर्तमान में खेती किसानी का समय चल रहा है और खेती किसानी में बिजली की भी जरूरत होती है जो लगातार कटी हुई रहती है जिससे किसान परेशान हैं वहीं भीषण गर्मी भी पड़ रही है और बिजली नहीं होने की वजह से लोग गर्मी झेलने मजबूर हैं वहीं बिजली रहती कम जाती ज्यादा है ऐसे में परेशानी का आलम समझा जा सकता है।
ट्रांसफार्मर लगने पर सत्ताधारी नेता लेने लगते हैं श्रेय
क्षेत्र में यदि किसी नए ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग लेकर पहुंचता है और उसे जरूरत वाली जगह लगाता है तो सत्ताधारी दल के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मच जाती है और श्रेय लेने में कोई पिछड़ न जाए इसके लिए उनके समर्थक ट्रांसफार्मर की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और नेता का गुणगान करते हैं वहीं क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती कोई आम बात नहीं है लेकिन इस ओर सत्ताधारी दल के नेताओं का ध्यान नहीं है और भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं खेती के समय बिजली नहीं होने से किसान परेशान हैं इस ओर कोई सत्ताधारी ध्यान नहीं देता नजर आ रहा है।
ज्ञापन देने यह रहे मौजूद
विद्युत सब स्टेशन पटना में ज्ञापन देने के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल, भाजपा नेता ध्रुव नाथ तिवारी, शेर खान, उपाध्यक्ष संदीप दुबे, ओम प्रकाश तिवारी, आनंद तिवारी, महेश तिवारी, राजेश साहू, सुरेश टांडे, संदीप साहू, पुष्पराज सिंह, शिवम चौबे, कान्नीलाल सिंह, विनोद सोनपाकर सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur