-रवि सिंह-
मनेन्द्रगढ़ 23 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सत्ता में आते ही गरीब परिवारों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के सपने को लेकर छत्तीसगढ़ में स्वामीआत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरुआत किया जहां गरीब बच्चों को शिक्षा निशुल्क प्रदान कर रही है वही एक तरफ मनेन्द्रगढ़ के एक रेडीमेड कपड़ा व्यापारी को स्कूल यूनिफॉर्म का ठेका मिलने से अनाप-शनाप रेट पर बेच रहा है जहां गरीब बच्चे के मां-बाप के पहुंच से बहुत दूर है।
अगर उनसे किसी ने पूछ लिया इतना दाम क्यों लगाए हो तो उनका हाजिर जवाब है हमारा ठेका हुआ है, शासन हमें ठेका दिया है। हम इसी रेट पर बेचेंगे अब आप समझ सकते हैं कि अगर एक जगह या एक व्यक्ति को ठेका दिया जाएगा तो ऐसा ही होगा स्वामी आत्मानंद स्कूल में जहां बच्चे को निशुल्क पढ़ाया जाता है वहीं दूसरी ओर इतना महंगा यूनिफॉर्म खरीद कर पहनने पर मजबूर होना पड़ रहा है वैसे भी उस दुकानदार कई स्कूलों का ठेका लेकर रखा हुआ है जहां अपने हिसाब से मलिटी के नाम पर पैसा वसूल रहा है। जहां मुख्यमंत्री का सपना कोई भी गरीब परिवार पैसे के बिना शिक्षा से वंचित न रह जाए वही इतना महंगा यूनिफॉर्म शासन को इस तरह ध्यान देना होगा की जहां शासन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है वही परिजन कर्जा लेकर स्कूल यूनिफार्म खरीदने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में आम जनों ने जिले के कलेक्टर से अनुरोध करते हुए कहा है कि आत्मानंद स्कूल में पहनने वाली ड्रेस को अन्य दुकानों में उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी करें इससे गरीब आदमी को लूटने से बचाया जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur