बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में प्राप्त किया पांचवा स्थान
बिलासपुर ,20 जुलाई 2023 (ए)। बिलासपुर जिले के रेलवे परिक्षेत्र के पी आंनद राव जो मालदीव्स के बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में 5 स्थान पाकर देश एवं प्रदेश सहित जिले को गौरवान्वित किया है। शहर लौटने पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य एवं पार्षद रविंद्र सिंह सहित शहर वासियों ने उसका सम्मान किया एवम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
क्षेत्र के पी आनंद राव भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए थर्टीन साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप जो की मालदीव्स मे आयोजित की गई थी। जिसमे 80 किलोग्राम वजन वर्ग में बेस्ट ऑफ फाइव में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवा स्थान प्राप्त किया। भारत एवं छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिए उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur