Breaking News

बिलासपुर,@रेलवे स्टेशन में अजगर निकलने से यात्रियों में दहशत

Share


बिलासपुर,19 जुलाई 2023 (ए)।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोन मुख्यालय बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के बीच अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। एक स्टॉल संचालक ने अजगर को पकडऩे का असफल प्रयास भी किया।
दरअसल पटरी के किनारे और रेलवे स्टेशन परिसर में मोटे-मोटे चूहों का आतंक है। इन चूहों के लालच में अक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास जहरीले सर्प निकलते रहते हैं। बताया जाता है कि इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर 4-5 में एक अजगर चूहों का शिकार करने निकला था। अचानक एक यात्री की नजर अजगर पर पड़ी और इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग अजगर को देखने जुटने लगे, इसी बीच एक स्टॉल संचालक ने हिम्मत करते हुए अजगर को पूंछ से पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसके बाद अजगर भी सजग हो गया और प्लेटफार्म को पार कर झाडिय़ों में गुम हो गया। यात्रियों को इसकी सूचना रेलवे अमले को दी, मगर रेलवे अमले से कोई रिस्पांस नहीं मिला।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply