कोरबा,17 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा वन मंडल के बताती जंगल से पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर तस्करी की जा रही थी। इस मामले की जानकारी जब वन मंडल अधिकारी अरविंद पी को लगी तो उन्होंने तत्काल तस्करों की धरपकड़ का निर्देश जारी किया । वन विभाग के वरिष्ठ अफसर एसडीओ आशीष खेलवार, कोरबा वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम करमाकर दलबल सहित बताती जंगल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के दौरान वन विभाग की टीम को घटनास्थल से एक पर्ची मिली थी। उक्त पर्ची के सहारे जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि यह पर्ची एक पेट्रोल पंप की है । वन अमले की टीम तत्काल उस पेट्रोल पंप पर पहुंची एवं वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो सुराग हाथ लगा जिसके आधार पर टीम ने रामपुर में निवास करने वाले प्रहलाद नामक युवक को धर दबोचा । जिसके कब्जे से वन विभाग की टीम ने लकडç¸यां बरामद की। वन विभाग के मुताबिक वृंदावन के यूपी से लकड़ी तस्करी करने के लिए एक शातिर बदमाश कोरबा पहुंचा था, जिसके इशारे पर कोरबा के जंगल में लकडि़यों की अवैध कटाई कर पिकअप वाहन में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। फिलहाल वन अमले की टीम ने तस्करी में इस्तेमाल की गई पिकअप वाहन व अवैध लकडि़यों को जब्त कर लिया है साथ ही मामले में आगे कार्यवाही करते हुए यूपी के सरगना की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur